डिप्टी CM के बयान पर बीजेपी विधायक ने... सरकार की खोली पोल, कहा- ऐसे तो 99% अफसर जाएंगे जेल!

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Nov, 2025 06:15 PM

bjp mla exposes the government s position on deputy cm s statement

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान अखबारों की सुर्खियां बना है। जिस पर हरदोई की गोपामऊ सीट से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का सोशल मीडिया पर तंज किया।  अब हरदोई में चर्चा का बाजार बन गया है। लोग इस तंज पर तरह तरह की प्रतिक्रिया...

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान अखबारों की सुर्खियां बना है। जिस पर हरदोई की गोपामऊ सीट से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का सोशल मीडिया पर तंज किया।  अब हरदोई में चर्चा का बाजार बन गया है। लोग इस तंज पर तरह तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे है।

दरअसल, वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर लखनऊ के बख्शी तालाब ब्लाक के उसरना गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चौपाल लगाई थी और इस चौपाल में वहां सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा था। केशव ने कहा कि पात्र को भटकना नहीं पड़ेगा, लेकिन उसी बीच उन्हे कहीं से पता चला कि लाभ पाने के लिए पात्रो से पहले रिश्वत मांगी जाती है। उस पर डिप्टी सीएम ने साफ-साफ कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो सीधे उन्हे बताए,ताकि उस रिश्वतखोर अधिकारी को जेल भेजा जा सके।

यह बयान जब अखबारों की सुर्खियों में आया मौके की तलाश में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश नहीं चूके और अपने कमेंट में लिखा कि 'फिर तो 99 प्रतिशत अधिकारी जेल चले जाएगे' ऐसा मत करें। भाजपा विधायक के कमेंट पर खूब चटकारे लिए जा रहे है। दरअसल विधायक श्यामप्रकाश फेसबुक पर अपने बयानों के लिए खूब वायरल रहते है और इस बार भी ​विधायक का छोटा कमेंट खूब चर्चा में है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!