भाजपा और RSS पर बयानबाजी करते-करते 'भगवान राम' के भी खिलाफ हो गए विपक्षी दल: शाहनवाज हुसैन

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jan, 2024 01:40 PM

bjp leaders angry over india alliance

बलिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर मुसलमानों की तरफ से तो कोई नकारात्मक बयान नहीं आया....

बलिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर मुसलमानों की तरफ से तो कोई नकारात्मक बयान नहीं आया, लेकिन विपक्षी दल राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते-करते 'राम जी' के भी खिलाफ हो गए।
PunjabKesari
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पूरी तरह बिखरने वाला है- BJP नेता
बलिया जिले के सिकंदरपुर में शनिवार देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के निवास पर शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ''राम मंदिर के निर्माण से पूर्वांचल की पूरी तस्वीर बदल जायेगी। विकास से तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।'' उन्होंने कहा, ''जब 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा, उसके बाद देश-विदेश के लोग आते रहेंगे, तब भी भीड़ कम नहीं होगी। इतना अद्भुत मंदिर बन रहा है, जिसको देखने के लिए भी लोग आयेंगे, दर्शन करने तो आयेंगे ही।'' हुसैन ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई बयानबाजी नहीं हो रही है। सारी बयानबाजी कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से हो रही है। हुसैन ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पूरी तरह बिखरने वाला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर विपक्षी दलों के साथ दुश्वारी ये है कि वे उगले या निगले, उनको समझ में नहीं आता है।
PunjabKesari
'इस बार के चुनाव में देश की जनता विपक्ष को देगी जवाब'
 हुसैन ने कहा कि आरएसएस और भाजपा पर बयानबाजी करते- करते विपक्षी दल 'राम' के भी खिलाफ हो गए हैं। अगर वो राम के खिलाफ हो गए हैं तो सबको पता है कि किसके पक्ष में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में उनको जवाब देश की जनता देगी। भाजपा नेता ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी टिप्पणी कि, जिसमें यादव ने कहा था कि बीमार होंगे तो मंदिर जाएंगे या अस्पताल। हुसैन ने कहा कि सब आदमी अस्पताल ही जाते हैं। उन्होंने कहा, ''लालू भी हॉस्पिटल ही गए थे। तेजस्वी को लालू जी से सीखना चाहिए। कोई भी बीमार होगा तो अस्पताल ही जाता है, लेकिन हॉस्पिटल का अलग स्थान है और मंदिर का अलग।''
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
- पीड़िता का दावा- हर आरोप का है सबूत, दुष्कर्म मामले में गिरे ASP के निलंबन की उठाई मांग

UP ATS में तैनात ASP राहुल श्रीवास्तव, उनकी पत्नी और 4 अन्य करीबियों के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और आपराधिक धमकी के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता ने ASP के निलंबन की मांग की है। इसके साथ ही पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पास हर आरोप के साक्ष्‍य हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!