'सनातनी मौलानाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटेगा और पाकिस्तान छोड़ आएगा', मदनी के 'जिहाद' वाले बयान पर भड़के BJP नेता संगीत सोम

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Dec, 2025 02:45 PM

bjp leader sangeet som makes another scathing statement

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के ‘जिहाद’ संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और तेजतर्रार नेता संगीत सोम ने कड़ा हमला बोला है। मेरठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोम ने मदनी के बयान को समाज को “बीमार सोच” की ओर ले...

मेरठ: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के ‘जिहाद’ संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और तेजतर्रार नेता संगीत सोम ने कड़ा हमला बोला है। मेरठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोम ने मदनी के बयान को समाज को “बीमार सोच” की ओर ले जाने वाला बताया और कई विवादास्पद टिप्पणियां कीं, जिन पर सियासत गरमा गई है।

संगीत सोम ने आरोप लगाया कि मदनी जैसे लोग एक ओर संविधान की बात करते हैं, जबकि दूसरी ओर चार शादियों और अधिक बच्चों जैसे मुद्दों पर शरीयत का हवाला देते हैं। सोम ने कहा कि ऐसे मौलानाओं की वजह से समाज में गलत संदेश जाता है।  पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगीत सोम ने कहा कि मदनी जैसे मौलानाओं को सनातनी सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे और मारते-मारते पाकिस्तान छोड़कर आएंगे। उन्होंने मदरसों को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि देश में मदरसे बंद कर दिए जाने चाहिए। उन्होंने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के साथ अब ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि SIR के लागू होने से “घुसपैठियों की वोट कटेगी"।

मौलाना मदनी का क्या कहना है?
शनिवार को मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि ‘जिहाद’ शब्द को जानबूझकर गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लाम विरोधी तत्वों ने इस शब्द की व्याख्या को इतनी गलत दिशा में मोड़ दिया है कि यह हिंसा और झगड़े से जोड़ दिया गया है। मदनी के अनुसार ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘एजुकेशन जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ जैसे शब्द गढ़कर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि “जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने को ही जिहाद कहा जाता है, और जब तक अन्याय रहेगा, जिहाद की भावना मौजूद रहेगी।”

संगीत सोम की तीखी टिप्पणियों पर विपक्षी दलों में नाराजगी फैल गई है। विपक्ष ने उन्हें सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला बयान बताया है, जबकि भाजपा समर्थक इसे संगीत सोम का निजी मत बता रहे हैं।?

यह भी पढ़ें : UP में SIR का दबाव नहीं झेल पा रहे BLO, एक और ने दी जान; सुसाइड से पहले बेतहाशा रोते हुए बनाया Video, बातें सुन कांप जाएगा कलेजा! 

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी कर रहे एक सहायक अध्यापक ने रविवार को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के एक सहायक शिक्षक सर्वेश सिंह (46) के रूप में हुई है....  पढ़ें पूरी खबर..... 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!