Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Jul, 2025 04:09 PM

यूपी के आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने ट्रेन में सोने-चांदी के जेवरात समेत कैश आदि चुराने के मामले सुने होंगे, लेकिन हाल ही में विसर्जन के लिए ले जाई जा रही भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने का मामला भी सामने...
आगरा : यूपी के आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने ट्रेन में सोने-चांदी के जेवरात समेत कैश आदि चुराने के मामले सुने होंगे, लेकिन हाल ही में विसर्जन के लिए ले जाई जा रही भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने का मामला भी सामने आया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी हैं देवेंद्र ईनाणी, चोर को पकड़ खूब पीटा
21 जुलाई की सुबह चार बजे ऋषिकेश एक्सप्रेस से धौलपुर के पास एक चोर ने अस्थि कलश चोरी कर लिया। साथ ही एक यात्री की जेब से मोबाइल भी निकाल लिया। स्लीपर कोच में सफर कर रहे मध्य प्रदेश के इंदौर के विधानसभा क्षेत्र एक के भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी की आंख खुल गई और उन्होंने चोर को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। फिर उसे जीआरपी आगरा कैंट के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने चोर को जेल भेज दिया है। मंगलवार को आगरा कैंट में चोर की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया।
जानें पूरा घटनाक्रम
देवेंद्र ईनाणी की मां राम कन्या ईनाणी का निधन आठ अप्रैल को हुआ था। 20 जुलाई को देवेंद्र सहित परिवार के आठ सदस्य ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे। यह सभी लोग एस-2 में सवार थे। 21 जुलाई की सुबह चार बजे मुरैना निवासी सोनीराम एस-4 बोगी में घुसा और कई यात्रियों का सामान चोरी किया। एस-1 बोगी से होते हुए वह एस-2 में पहुंच गया। यहां उसने कई यात्रियों का कीमती सामान जैसे पर्स, मोबइल आदि चोरी किया। इस बीच देवेंद्र के बैग की तलाशी लेते हुए अस्थि कलश निकाल कर जाने लगा। तभी देवेंद्र की आंख खुल गई और चोर सोनीराम पकड़ा गया। जैसे ही ट्रेन आगरा कैंट पहुंची। देवेंद्र ने चोर को जीआरपी को सौंप दिया।