दुनिया के बड़े-बड़े शहर अयोध्या की बराबरी नहीं कर पाएंगे: बृजेश पाठक

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Mar, 2023 09:15 PM

big cities of the world will not be able to match ayodhya brijesh pathak

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को अयोध्या में एक स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। इसके बाद राम वल्लभा कुंज में संतों के बीच भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी के आयोजन में भी शामिल होने पहुंचे।

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को अयोध्या में एक स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। इसके बाद राम वल्लभा कुंज में संतों के बीच भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी के आयोजन में भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान संतों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि भारत को वैभवशाली बनाने में सहयोग करेंगे और 2047 तक एक ऐसा राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय दिखाई दे।

PunjabKesari

राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना
वहीं अयोध्या दौरे के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भारत माता पर और देश पर टिप्पणी करेगा तो उसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और समय आने पर जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी चल रही है वह दिन प्रतिदिन अपनी पार्टी को रसातल में ही ले जा रही है।

PunjabKesari

भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह लगाना किसी के बस की बात नहीं
वहीं पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह लगाना किसी के बस की बात नहीं है और ना ही हमारी संस्कृति पर किसी को प्रश्नचिन्ह खड़ा करना चाहिए।

PunjabKesari

इंडोनेशिया के मुस्लिम भाई गली-गली रामलीला करते हैं
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के इंडोनेशिया दौरे का संदर्भ लेते हुए कहा कि वहां कि मुस्लिमें भाई गली-गली रामलीला करते हैं। और कहते हैं कि हमने धर्म बदला है, अपने पूर्वज को नहीं बदला है, एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी। अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का संदर्भ लेते हुए पाठक ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है दुनिया के बड़े-बड़े शहर इससे बराबरी नहीं कर पाएंगे और शीघ्र ही अयोध्या विश्व पर्यटन मानचित्र पर नंबर एक पर स्थापित हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!