Edited By Pooja Gill,Updated: 28 May, 2023 04:19 PM

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले के शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव में आयी बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई और जयमाला लेकर स्टेज से उतर गई...
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले के शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव में आयी बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई और जयमाला लेकर स्टेज से उतर गई, साथ ही शादी से इंकार कर दिया। दूसरी ओर फूलों से सजी कार में सवार दूल्हा व बाराती दुल्हन की शिकायत करने भदोही कोतवाली पहुंच गये। वहां पर उन्होंने कोतवाल में दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई दुल्हन
मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले से रामधनी के पुत्र सुजीत कुमार की बारात भदोही शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव आई हुई थी। डीजे गाजे बाजे के बीच बाराती थिरक रहे थे। घराती दूल्हे व बारातियों के सेवा सत्कार में लगे हुए थे। रविवार की रात 2 बजे जब जयमाला की रस्म अदा करने की बारी आयी तो दुल्हन जयमाल स्टेज पर पहुंची। जैसे ही लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल लेकर आगे बढ़ी, दूल्हे का सांवला रंग देख दुल्हन भड़क गई।
यह भी पढ़ेंः इश्क लड़ाना पड़ा भारी: युवक के मुंह पर कालिख पोतकर पहनाई जूते चप्पलों की माला, फिर की जमकर पिटाई
यह भी पढ़ेंः Lucknow News: CM योगी ने संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को बधाई दी

दुल्हन ने जयमाला डालने से किया इंकार
दुल्हे का रंग देखकर भड़की दुल्हन ने जयमाला डालने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते शादी समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। दुल्हन जयमाला लेकर स्टेज से नीचे उतर गई। दुल्हन किसी भी सूरत में सांवले दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई। दूल्हे के परिजनों की सूचना पर बारात में पुलिस भी पहुंच गई। फूलों से सजी कार को लेकर दूल्हा व उसके परिजन कोतवाली पहुंच गये। भदोही कोतवाली में वर-वधु पक्ष के लोग काफी देर तक हंगामा करते रहें।