mahakumb

Baghpat News: फज़र की नमाज न पढ़ने पर मदरसे में घुसकर हमला, गाली-गलौज कर छात्रों की पिटाई, गुप्तांग पर भी किए वार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Mar, 2025 04:19 PM

baghpat news attack on madrasa for not offering fajr namaz

बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कस्बा सराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मदरसे में फज़र की नमाज न पढ़ने पर 2 छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि मदरसे में घुसकर एक व्यक्ति, जिसका नाम जुल्फिकार बताया जा रहा है, ने उन...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कस्बा सराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मदरसे में फज़र की नमाज न पढ़ने पर 2 छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि मदरसे में घुसकर एक व्यक्ति, जिसका नाम जुल्फिकार बताया जा रहा है, ने उन बच्चों को बुरी तरह पीटा जो बिना नमाज पढ़े सो गए थे। इतना ही नहीं, आरोपी पर बच्चों के गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मदरसे के कारी ने तहरीर देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। 
PunjabKesari
दीवार फांदकर मदरसे में घुस दबंग, की मारपीट
टंकी मोहल्ला स्थित मदरसे के संचालक कारी उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर बच्चे मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले युवक दीवार फांदकर मदरसे में घुस गए। युवकों ने सुबह की नमाज नहीं पढ़ने पर मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को गालियां देना शुरू कर दी।  विरोध करने पर काजी के साथ भी गली गलौज कर हाथापाई की गई। बीच बचाव कराने आए दो छात्र अताउर्ररहमान निवासी फजलपुर और सादाब निवासी पिचौकरा के साथ तीनों युवकों मारपीट की। इसके बाद दोनों के संवेदनशील अंगों पर वार कर घायल कर दिया।

जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
जिसके बाद शोर सुनकर वहां आए अन्य लोगों ने बीच बचाव कराया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!