Edited By Imran,Updated: 27 May, 2023 06:38 PM

चेकिंग करने के दौरान आजम खान और CO अनुज चौधरी में तीखी बहस हो गई। इस दौरान आजम खान ने सीओ से कहा कि अखिलेश का एहसान याद है? तो इसका जवाब देते हुए CO ने कहा "कि कैसा एहसान हम पहलवान थे हमें अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के एहसान से अर्जुन अवार्ड नहीं...
Azam khan: चेकिंग करने के दौरान आजम खान और CO अनुज चौधरी में तीखी बहस हो गई। इस दौरान आजम खान ने सीओ से कहा कि अखिलेश का एहसान याद है? तो इसका जवाब देते हुए CO ने कहा "कि कैसा एहसान हम पहलवान थे हमें अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के एहसान से अर्जुन अवार्ड नहीं मिलता है।
इसके बाद फिर आजम खान ने कहा कि आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है तो सीओ बोले आपकी भी। आजम खान ने कहा कि हम बड़ों का सम्मान करते हैं औऱ एहसान मानते हैं। इस पर सीओ बोले हमने क्या किया ? इसका जवाब देते हुए आजम ने कहा कि आपके कारनामे तो मोबाइल में है....
दरअसल, हेट स्पीच मामले में आजम खान के बरी होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 27 सदस्यीच प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था, जो आज यानी शनिवार 27 मई को रामपुर के डीएम से मुलाकात करेगा। बता दें, प्रतिनिधिमंडल जब रामपुर डीएम से मुलाकात करने के जा रहा था, उसी वक्त रास्त में पुलिस चेकिंग चल रही थी।