Ayodhya News: एसोचैम जेम की अगुवाई में तैयार होगा Ram Mandir के निर्माण का वैज्ञानिक दस्तावेज, महान इतिहास का बनेगा साक्ष्य

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Jan, 2023 10:36 AM

ayodhya news scientific document of construction of ram mandir

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण (construction) का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां पर मंदिर के निर्माण के दौरान हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखा जाएगा और हर बारीकी को कमलबंद कर एक वैज्ञानिक...

अयोध्याः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण (construction) का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां पर मंदिर के निर्माण के दौरान हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखा जाएगा और हर बारीकी को कमलबंद कर एक वैज्ञानिक दस्तावेज (scientific papers) तैयार किया जाएगा। दस्तावेज तैयार करने के काम को अंजाम देश के प्रमुख आर्किटेक्ट एसोचैम जेम (Architect Assocham Gem) की अगुआई में दिया जाएगा। यह दस्तावेज प्रकृति के इस विशाल निर्माण कार्य का एक साक्ष्य (evidence) होगा जो भविष्य में देखा जा सकेगा। इस कार्य के लिए प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे मंजूरी मिल गई है।

PunjabKesari

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से पूरा करने में संस्थाएं जुटी हुई है। कोशिश की जा रही है कि दिसंबर 2023 के पहले ही मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही मंदिर निर्माण कार्य की हर बारीकी को कलम बंद कर उसका वैज्ञानिक दस्तावेज तैयार किया जाएंगा।

यह भी पढ़ेंः Swami के बयान पर बोलीं Aparna Yadav-  'राम भारत का चरित्र हैं, राम किसी एक धर्म या मजहब के नहीं'

इसके लिए एसोचैम के इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी कांक्लेव एंड एक्सपो (International Sustainability Conclave & Expo) 2023 में एक तकनीकी सत्र (technical session) के दौरान जेम की ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (Green Building Council) के चेयरमैन और देश के प्रमुख आर्किटेक्ट पंकज धरकर (Architect Pankaj Dharkar) ने इसके लिए प्रस्ताव रखा। इस दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) के वीसी विशाल सिंह (VC Vishal Singh) और यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी मौजूद थे।

PunjabKesari

मंदिर निर्माण का दस्तावेज एक महान इतिहास की तरह होगा- पंकज धरकर
देश के प्रमुख आर्किटेक्ट पंकज धरकर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक क्षण है। इस मंदिर परिसर का निर्माण भी पूरी भव्यता और खास आर्किटेक्चर के साथ हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

ऐसे में जरूरी है कि निर्माण के दौरान हर छोटी गतिविधि और प्रक्रिया का वैज्ञानिक दस्तावेज तैयार हो जोकि आर्किटेक्चर और इंजीनियिरिंग के संदर्भ से भी प्रमुख संदर्भ बने। हमें समझना होगा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह दस्तावेज एक महान इतिहास की तरह होगा। इसके लिए विशेषज्ञों का एक पैनल बने। यह विशेषज्ञों का पैनल ही इस दस्तावेज को तैयार कराए।

PunjabKesari

इस प्रस्ताव को वीसी विशाल सिंह ने दी सहमति  
पंकज धरकर का रखे गए प्रस्ताव को अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह ने उसी समय अपनी सहमति दे दी। उनका कहना है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनने के समय भी सहभागिता करने का मौका मिला। कॉरिडोर के तैयार होने के बाद मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इसके पूरे निर्माण के दौरान हर चरण का दस्तावेज बनना चाहिए था। इसमें निर्माण की प्रकृति, इसकी विशालता, आर्किटेक्चर को शामिल किया जाता। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अगर ऐसा होता है तो इससे श्रेष्ठ कुछ नहीं हो सकता है। आर्किटेक्ट इसके लिए आगे आएं। सभी जरूरी सहूलियत और जानकारी समय पर उनको उपलब्ध करा दी जाएंगीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!