Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2025 06:46 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मऊ पहुंचे, जहाँ उन्होंने सपा विधायक स्वर्गीय सुधाकर सिंह की तेरही में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर सरकार पर तीखे हमले...
मऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मऊ पहुंचे, जहाँ उन्होंने सपा विधायक स्वर्गीय सुधाकर सिंह की तेरही में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए।
कफ सिरप पर अखिलेश का बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि खांसी हो तो देसी नुस्खे अपनाएं—गुण, सोंठ, अदरक। उन्होंने कहा कि “कफ सिरप से बचिए, क्योंकि कुछ लोग इससे मुनाफा कमा रहे हैं। अभी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की स्क्रीनिंग चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कफ सिरप का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और यह नशे में इस्तेमाल हो रहा है। मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने जयवीर सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ लोग जवानी में बूढ़े दिखते हैं और कुछ लोग बुढ़ापे में जवान दिखते हैं।
संजय निषाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
संजय निषाद द्वारा दिया गया बयान कि “बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे”, इस पर अखिलेश यादव ने कहा,“ये जानबूझकर नहीं बोलवाया गया, ये मुख्यमंत्री की रणनीति है। इन्हें असली मुद्दों से बचने के लिए उलझाया जा रहा है, क्योंकि इन्हें कफ सिरप वाले सवालों का जवाब नहीं देना है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में गांजा और कफ सिरप का गलत उपयोग बढ़ रहा है। “कभी 5 किलो, कभी 10 किलो गांजा पकड़ा जा रहा है, अब गांजा कम पड़ रहा है तो कफ सिरप चल रहा है।
सरकार पर करारा प्रहार
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार कहीं “किमजांग” के रास्ते पर तो नहीं चल रही है। आधार कार्ड पर निशाना साधते हुए कहा, “आज आधार कार्ड का आधार ही खत्म हो गया है।
घोसी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात
घोसी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और राजनीतिक हालात का जायजा लिया।