गणपति विसर्जन के लिए नोएडा में बनेंगे कृत्रिम तालाब

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Sep, 2019 12:50 PM

artificial pond will be built in noida for ganpati immersion

नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि गणेशोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे जिन्हें बाद में मिट्टी डालकर भर दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने मंगलवार रात इस आशय के...

नोएडाः नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि गणेशोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे जिन्हें बाद में मिट्टी डालकर भर दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने मंगलवार रात इस आशय के आदेश जारी किए।

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) के.के. अग्रवाल ने बताया कि सीईओ ने उन्हें तथा उप-महाप्रबंधक (जल/सीवर) बीएम पोखरियाल को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर तालाब निर्माण के लिए जगह चिह्नित करें। पांच सितंबर तक 40 फीट लंबे, 40 फीट चौड़े तथा 5 फीट गहरे तालाब खोद कर उनमें पानी भर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जून 2010 में मूर्ति विसर्जन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया था। इसके अलावा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा भी सार्वजनिक जल निकायों खासकर (नदियों) में मूर्ति विसर्जन के लिए सख्त निर्देश दिये गये थे। इन्हीं दोनों निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण ने आदेश जारी किये हैं।










 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!