‘मीरापुर उपचुनाव में पिस्तौल तानने वाले इंस्पेक्टर को सम्मान की घोषणा...’, ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा का ऐलान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Nov, 2024 01:28 AM

announcement of honor for inspector who pointed a pistol meerapur by election

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसमें ककरौली गांव में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर जहां उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया था तो वहीं पुलिस द्वारा भी लाठियां पटक कर भीड़ को...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसमें ककरौली गांव में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर जहां उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया था तो वहीं पुलिस द्वारा भी लाठियां पटक कर भीड़ को दौड़ाया गया था। इस घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था इस वीडियो में ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा महिलाओं की तरफ पिस्टल तान कर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वापस चले जाओ वरना गोली मार दूंगा जिस पर एक महिला तोहिदा इंस्पेक्टर को जवाब देते हुए कह रही है कि तुम गोली नहीं मार सकते हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति भी पूरी तरह से गर्मा गई थी। इसी बीच अब महिलाओं पर पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित करने की भी घोषणा की है जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।
PunjabKesari
दरसअल, ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र शर्मा का कहना है कि मीरापुर का विधानसभा चुनाव बहुत ही अमन और शांति पूर्ण संपन्न हुआ है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी एसएसपी और जांबाज दरोगा राजीव शर्मा जो ककरौली थाना इंचार्ज है वह बधाई के पात्र हैं। हरिंदर शर्मा का कहना है कि उग्र भीड़ को राजीव शर्मा ने रोकने का प्रयास किया है वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती थी इसलिए वह बधाई के पात्र हैं और हम जल्द ही जैसे ही समय मिलेगा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एसएसपी और थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करने का काम करेंगे।

हरेंद्र शर्मा की माने तो हाल ही में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव हुआ है और बहुत ही अमन और शांतिपूर्वक चुनाव कराया गया। वे बधाई के पात्र हैं। डीएम और एसएसपी साहब और वो एक जांबाज़ दरोगा है। यानी की राजीव शर्मा ककरोली थाना प्रभारी हैं। मैं उनको भी बहुत बहुत बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत ही शांतिपूर्वक चुनाव कराया। उसके लिए बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। इसलिए उन्होंने सम्मानित करने का मन बनाया है कि हम अपने समाज की ओर से उनको जाकर सम्मानित करेंगे, जब भी उन्हें टाइम मिल जाएगा। जरूरत इसलिए है कि इस चीज़ को थोड़ा छोटी बात को बड़ी बात बना दी गई है।उन्होंने कहा कि इसमें अखिलेश जी का भी ट्वीट आया और आईआईएमएम वाले कभी वो आया स्टेटमेंट उन सबका क्या कहना है कि एक एक समाज इसको अदर्वाइज़ ले रहा है। वो चाह रहा है कि इसको सस्पेंड कराये जब की इसने काम बहुत अच्छा किया है यदि आप उसकी पूरी वीडियो देख लो जब वो दंगा वहाँ हुआ। वो झगड़ा हुआ। अगर उसकी वीडियो आप देख लोगे तो ऊपर से छतों से पथराव हुआ है। जैसे की प्री प्लानिंग, छत पर ईट पत्थर रखे हो ऐसे पथराव किया है। पुलिस वालों को भी चोटें आई। इसमें पुलिस वालों को हमने देखा है। ईंटे उठाते हैं तो उस अधिकारी ने उस भीड़ को रोकने के लिए जो प्रयास किए हैं बहुत बड़ी घटना ही सकती थी उसको रोका है इसलिए बधाई के पात्र है, पहले भी हमारा जिला मुज़फ्फरनगर 2013 का दंगा देख चुका है इसमें हो सकता है अफवाह फैल कर दंगा हो जाता।

इसलिए हमें लगता है कि बहुत अच्छा चुनाव उन्होंने कराया है और बिलकुल शांतिपूर्वक चुनाव हो गया। इसलिए वे विदाई के पात्र हैं। हम उनको सम्मानित करेंगे। केवल भीड़ को रोक रहे थे। महिलाओं का कहना है कि हमें डर नहीं लगा। पुलिस से पुलिस ने डरा नहीं। पुलिस ने केवल भीड़ को रोकना चाहा है और ये कही बूथ पर नहीं दिखाई दिया या एक गली का मामला है जहां भीड़ इकठ्ठा हो रही थी। पुलिस का काम क्या है दंगा रोकना भीड़ को तीतर बितर करना पुलिस ने अपना काम बखूबी निभाया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!