'2 घंटे में तमंचा चाहिए, पंडित को फंसाना है!'–अमेठी दारोगा का ऑडियो वायरल, अखिलेश बोले- 'अब AI का बहाना नहीं चलेगा'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Jun, 2025 06:31 AM

amethi inspector s audio goes viral akhilesh raises questions

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात एक दारोगा हेम नारायण सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह कथित तौर पर अपने एक मुखबिर से बात करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार (तमंचा) के...

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात एक दारोगा हेम नारायण सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह कथित तौर पर अपने एक मुखबिर से बात करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार (तमंचा) के साथ फंसाकर जेल भेजने की योजना बनाते सुनाई दे रहे हैं।

क्या है वायरल ऑडियो में?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑडियो क्लिप में दारोगा अपने मुखबिर हिमांशु से कहते हैं कि 2 घंटे में एक 315 बोर चाहिए... पंडित को जेल भेजना है... जो भी पैसा होगा, हम दे देंगे। इस बातचीत से यह संकेत मिलता है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

राजनीतिक विवाद की आहट
यह ऑडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस ऑडियो को अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर करते हुए यूपी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि नए डीजीपी साहब के स्वागत में यूपी की ईमानदार पुलिस का ये नमूना देखिए। ये सुनहरा मौका है कि तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को बचाने के लिए यह ना कहा जाए कि ऑडियो AI से छेड़छाड़ कर बनाया गया है। जनता अब ऐसे बहाने नहीं मानती। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि किसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश हो रही है।

अमेठी पुलिस का जवाब आया सामने
विवाद बढ़ने पर अमेठी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी सफाई दी है। पुलिस ने कहा है कि ऑडियो में जिसे मुखबिर बताया जा रहा है, वह असल में एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसे 8 मई को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और इसका रिकॉर्ड मौजूद है। जिस 'पंडित' को जेल भेजने की बात ऑडियो में हो रही है, उसे न तो थाने बुलाया गया और न ही उसके खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!