गजब! पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से कैदी फरार, बेड पर मिली हथकड़ी, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Dec, 2025 01:42 PM

amazing prisoner escapes from hospital after eluding police

जनपद आजमगढ़ के जिला कारागार का एक बंदी आज भोर में मंडलीय/जिला अस्पताल से फरार हो गया। जिसे 6 दिन पहले पाइल्स के इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी पहचान उदय के रूप में जनपद गोरखपुर के मोहल्ला पादरी बाजार शाहपुर का निवासी बताया...

आजमगढ़ ( शुभम सिंह ): जनपद आजमगढ़ के जिला कारागार का एक बंदी आज भोर में मंडलीय/जिला अस्पताल से फरार हो गया। जिसे 6 दिन पहले पाइल्स के इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी पहचान उदय के रूप में जनपद गोरखपुर के मोहल्ला पादरी बाजार शाहपुर का निवासी बताया गया।

बताया गया कि जनपद महराजगंज के फरेंदा में हत्या के मुकदमे में जनपद गोरखपुर जेल में वह बंद था। जिसे आजमगढ़ जिले की जेल में गोरखपुर से प्रशासनिक के आधार पर 6 सितंबर 2021 को ट्रांसफर होकर आया था। विगत 4 वर्षों से आजमगढ़ जिला जेल में बंद था। उसका स्वास्थ्य खराब रहता था, जिसे हर 15 दिन में अस्पताल ले जाना पड़ता था। उसकी तबीयत खराब होने पर 6 दिसंबर को मंडलीय/जिला अस्पताल ले जाया गया था। आज सुबह वह जब टॉयलेट के लिए उठा, इसके बाद जेल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

काफी देर तक जब कैदी नहीं मिला तो कैदी की सुरक्षा में लगे दो जेल पुलिसकर्मी तलाश में जुटे रहे। जब कहीं पता नहीं चला तो मामले की जानकारी जेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही जेल के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे, काफी देर तक तलाश के बाद भी जब बंदी का पता नहीं चला तो इस मामले में जिले के शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जेल प्रशासन के अनुसार अस्पताल से फरार बंदी उदय पुत्र जसवंत जो पाइल्स की समस्या से पीड़ित था, उसे 15 दिन में ब्लड की जरूरत पड़ती थी। फिलहाल फरार कैदी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया जल्द ही उसे गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!