हाय! रे इंसानियतः बैग में मिली तीन माह की रोती बच्ची

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Nov, 2020 10:10 AM

alas ray a three month old weeping girl found in a human bag

पशु पक्षियों, जानवरों के प्रति इंसान की इंसानियत तो छूटती ही जा रही है। अब इंसान खुद का भी सगा नहीं रह गया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है

मेरठः  पशु पक्षियों, जानवरों के प्रति इंसान की इंसानियत तो छूटती ही जा रही है। अब इंसान खुद का भी सगा नहीं रह गया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। जहां ठंग के बीच  एक बैग में तीन माह की नवजात बच्ची मिली है। 

बता दें कि मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां सड़क किनारे एक बैग में सोमवार को एक नवजात बच्ची मिली। थाना परतापुर के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे कैलाश डेरी के पास राहगीरों को सड़क किनारे एक बैग पड़ा दिखा, जिसमें से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। राहगीरों ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर करीब तीन माह की बच्ची थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरन्त जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। कुमार के अनुसार, बच्ची फिलहाल ‘चाइल्ड हेल्प लाइन' की निगरानी में है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!