'ये,ये,ये... इनको मारो जूते चार', अखिलेश ने कहा- जिन लोगों ने यह नारा दिया...तब कहां थे साधू-संत

Edited By Imran,Updated: 14 Sep, 2024 02:50 PM

akhilesh yadav s counterattack on the statement of abbot mafia

मठाधीश-माफिया वाले बयान के विरोध पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा प्रमुख ने कहा- जब एक नेता ने कहा था इनको मारो जूते चार, तब कहा थे साधू संत। उन्होंने कहा है कि आजकल गूगल का जमाना है।

लखनऊ: मठाधीश-माफिया वाले बयान के विरोध पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा प्रमुख ने कहा- जब एक नेता ने कहा था इनको मारो जूते चार, तब कहा थे साधू संत। उन्होंने कहा है कि आजकल गूगल का जमाना है। मठाधीश का एक्सप्लेनेशन देख लें गूगल पर। वहीं, दूसरी तरफ इस बयान को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अखिलेश यादव का पूतला भी फूंका जा रहा है। 

बता दें कि बीते 12 सितम्बर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। अगर दिमाग होता, तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। कोई STF से सवाल पूछेगा। मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। एनकाउंटर कर डराना चाहती है। इसी बयान तो लेकर अब प्रदेश में जमकर राजनीति की जा रही है। 

अयोध्या छोड़ों पूरे प्रदेश में लूट मची है: अखिलेश 
इस दौरान सपा प्रमुख ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अयोध्या तो केवल एक जिला है, पूरे प्रदेश में भाजपा लूट मचा रही है। जहां लूट होगी, वहां विकास नहीं होगा। हम अपनी पार्टी के लोगों को धन्यवाद देते हैं कि लूट का काला चिट्‌टा बताया। जब अयोध्या जैसी पावन धरती पर लूट हो सकती है तो सोचिए कि यह कहां-कहां कर सकते हैं। क्या यही उनका जीरो टॉलरेंस। हम विकास के खिलाफ नहीं हैं। हम भी चाहते हैं कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्टर हो। हालांकि, उसके लिए दिमाग चाहिए होता है।

फर्जी एनकाउंटर और फर्जी कहानी बन रही: अखिलेश 
सुल्तानपुर डकैती में हुए मंगेश यादव की एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं। फिर उन्होंने कहा है कि मंगेश यादव और इंजीनियर हत्याकांड पर कहा- मुंह पर टेप कर पीट-पीटकर हत्या की जा रही है। एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है। सब जानते हैं कि भाजपा में झूठे एनकाउंटर हुए हैं। आसपास के लोग जानते हैं कि पुलिस आई और रात में ले गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!