आगरा में 2 लड़कियों के साथ हुई हैवानियत पर बोले अखिलेश- अपराधियों को नहीं रहा सरकार का डर

Edited By Deepika Rajput,Updated: 20 Dec, 2018 12:46 PM

akhilesh tweet

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में दो लड़कियों के साथ हुई हैवानियत को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में दो लड़कियों के साथ हुई हैवानियत को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में एक घटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म और दूसरी में पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश दर्शाती है कि हमारे प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। ऐसा दो ही वजह से हो सकता है या तो असामाजिक तत्वों को सरकार का डर नहीं है या फिर उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

PunjabKesariआगरा में एक तरफ जहां 10वीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया, वहीं बीटेक की छात्रा को दिनदहाड़े जबरदस्ती सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। 10वीं की छात्रा ने इलाज के दौरान दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में रात करीब 2 बजे दम तोड़ दिया। प्रदेश में हुई इस दो दिलदहला देने वाली घटनाओं ने एक बार फिर योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!