अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- इन्हें नफरत की दुर्गंध चाहिए इत्र की सुगंध नहीं

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2022 06:49 PM

akhilesh targeted bjp said they want the stench of hatred

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार व्यापारियों के यहां छापे पड़ रहे है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि  जो इत्र का कारोबार लोगों को रोजगार दे रहा है। देश दुनिया में नाम कर रहा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार व्यापारियों के यहां छापे पड़ रहे है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि  जो इत्र का कारोबार लोगों को रोजगार दे रहा है। देश दुनिया में नाम कर रहा है। उसके यहां भारतीय जनता पार्टी छापे डलवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को इत्र की सुगंध नहीं चाहिए बल्कि इन्हें नफरत की दुर्गंध चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि समाजवादी पार्टी का रथ दिन रात चल रहा है। जिससे सरकार ने रात में कर्फ्यू लगा दिया। उन्होंने कहा कि 2022 विधान सभा चुनाव में समाजवादी लोग समाजवादी इत्र उन्हें भिजवा देंगे।

अखिलेश ने कहा मैं जानता हूं जिस दिन गाजीपुर से हमारा रथ चलकर लखनऊ पहुंचा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए और अगले दिन ही उन्होंने किसानों के खिलाफ तीनों काले कानूनों को वापस लेने का काम किया।  इत्र का कारोबार हमें जोड़ता है इसलिए भाजपा इसको तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति जी ने जिस सोलर प्लांट का उद्घाटन किया वह योजना सपा सरकार की ही थी।  ललितपुर, महोबा, झांसी या मैनपुरी रहा में सपा सरकार ने सोलर पावर प्लांट लगाए गए। जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला सपा ने लिया है और किसानों की सिंचाई मुफ्त होगी, सबसे ज्यादा तकलीफ भारतीय जनता पार्टी को हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की रोजा थर्मल प्लांट तैयार हो गया उसे  नेताजी ने बनाया था। अनपरा डी का प्लांट भी समाजवादी पार्टी सरकार की वजह से लगा, एटा में सुपरक्रिटिकल प्लांट लगाया। वहीं आज समाजवादी पार्टी में आज बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांण्डे, बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!