UPTET पेपर लीक मामले के तार कहीं गोरखपुर से तो नहीं जुड़े, सरकार कराए जांच: अखिलेश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Dec, 2021 01:04 PM

akhilesh says uptet paper leak case is not connected with

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले के तार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से जुड़े होने की आशंकाओं का हवाला देते हुये शुक्रवार को सरकार से इसकी गहन...

झांसी: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले के तार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से जुड़े होने की आशंकाओं का हवाला देते हुये शुक्रवार को सरकार से इसकी गहन जांच कराने की मांग की है।
PunjabKesari
अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस तरह जानकारी मिल रही है कि टीईटी परीक्षा के पेपर लीक का कोई संदिग्ध आरोपी गोरखपुर से भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यदि यह जानकारी सही है तो ये गंभीर बात है और कम से कम मुख्यमंत्री योगी को अपने गृह जनपद से इस सनसनीखेज मामले के तार जुड़े होने की संजीदगी से जांच करानी चाहिये। बुंदेलखंड में सपा के प्रचार अभियान के अंतिम दिन अखिलेश ने यहां कहा कि पूरे बुंदेलखंड में विजय रथ यात्रा के दौरान जनता सहयोग और समर्थन बड़े पैमाने पर मिला है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बुंदेलखंड के हमीरपुर एवं जलौन में भी भरपूर समर्थन मिला था। उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड के लगभग हर जिले में कार्यक्रम हो चुके हैं।        

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर वोट दिया लेकिन यहां की जनता खाली हाथ रह गयी। सरकार ने बुंदेलखंड में खुशहाली के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जो काम पहले से चल रहे थे, उन्हें भी इस सरकार में बंद कर दिया गया। अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लोग दुखी हुये हैं इसलिये अब बुंदेलखंड में भाजपा को जनता जीरो पर पहुंचा देगी। उन्होंने कोरोना संकट की याद ताजा करते हुये कहा, ‘‘कोरोना काल जैसा संकट कभी नहीं आया। उस समय बुंदेलखंड की सीमा में भूखे प्यासे मजदूरों को अंदर नहीं आने दिया गया। बेबसी में लोग अपने घर पहुंच पाये थे। उस समय जब सरकार को मदद करनी थी तब गरीब मजदूरों को कोई मदद नहीं मिली।''        

उन्होंने सपा पर परिवारवादी होने के भाजपा के आरोप का जवाब देते हुए एक बार फिर कहा कि परिवार वालों का दुख परिवार वाले ही समझ सकते हैं। जिनके परिवार ही नहीं हैं वे क्या किसी का दुख समझेंगे। उन्होेंने कहा, ‘‘चुनाव आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब झांसी वालों को मिसाइल का सपना दिखा रहे हैं। लेकिन अब झांसी के लोग भाजपा के झांसे में नहीं आयेंगे। इस सरकार ने अंग्रेजों से भी खराब व्यवहार किया। अब उसी सरकार को जनता वोट की ताकत से बेदखल करेगी।''

अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसे हुये कहा कि अंग्रेजों की नीति थी ‘बांटो और राज करो' मगर अब इस सरकार की नीति हो गयी है ‘मारो, डराओ और राज करो।' अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण की बात कहने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अखिलेश ने कहा, ‘‘भगवान कृष्ण को हम सभी मानते हैं। मगर, यह भी सच है कि भगवान को वही याद करता है जो संकट और कष्ट में होता है।'' 


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!