योगी सरकार पर आक्रामक अखिलेश- अंधेर नगरी चौपट राजा, दिनदहाड़े रेप, रात को गांजा, देखना है तो यूपी में आजा
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Mar, 2021 07:45 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान महापंचायत को संबोधित करने अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे। जहां सपाध्यक्ष यूपी की कानून
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान महापंचायत को संबोधित करने अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे। जहां सपाध्यक्ष यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान महापंचायत में हजारों की तादात में किसान स्थल पर मौजूद रहे।
अखिलेश ने आक्रामक लहजे में कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा धराशाई हो गई है। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े बलात्कार की वारदात सामने आ रही है। इसके बाद उन्होंने कहा अंधेर नगरी चौपट राजा, दिनदहाड़े रेप, रात को गांजा, देखना है तो यूपी में आजा।
बता दें कि अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन, संजय लाठर, विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रीनहाउस, मंच आदि व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की गई थी।