Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Jul, 2019 06:49 PM
झारखंड में तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग की हत्या का जगह-जगह विरोध हो रहा है। जिसके चलते मेरठ में सोमवार को बवाल हुआ। इसका असर आगरा में भी देखने को मिला। आगरा में जमकर बवाल हुआ। मॉब लिंचिंग के विरोध में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जबरन कश्मी...
आगराः झारखंड में तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग की हत्या का जगह-जगह विरोध हो रहा है। जिसके चलते मेरठ में सोमवार को बवाल हुआ। इसका असर आगरा में भी देखने को मिला। आगरा में जमकर बवाल हुआ। मॉब लिंचिंग के विरोध में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जबरन कश्मीरी गेट बाजार व सदर भट्टी में दुकानें बंद कराने की कोशिश की तो दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। तभी वहां अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया और भगदड़ मच गई।
वहीं पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर बितर किया। स्थिति तनाव पूर्ण है, मौके पर फोर्स मुस्तैद है। एसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि, यह विवाद दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने को लेकर हुआ। हालत बेकाबू हो गए लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालात को संभाल लिया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिन लोगों ने भी उपद्रव किया है उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।