Edited By Ramkesh,Updated: 24 Apr, 2025 01:49 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हवाई किराये में भरी वृद्धि को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है। ऐसी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हवाई किराये में भरी वृद्धि को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है। ऐसी त्रासदी के समय पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलना किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। सरकार स्पष्ट करे कि ‘बेतहाशा किराया वसूली’ के मामले में सरकार की कोई जिम्मेदारी बनती है या नहीं। किराये से संबद्ध टैक्स तो सरकार के पास ही जाता है, इसका मतलब तो जनता यही समझती है कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। घोर आपत्तिजनक! घोर निंदनीय!
मांग के आधार पर बढ़ता-घटता रहता है
आप को बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से बाहर जाने वाली उड़ानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। गुरुवार को श्रीनगर-नई दिल्ली का किराया 29 हजार रुपये पार कर गया है जो आम तौर पर अधिकतम 10-12 हजार रुपये रहता है। एयरलाइंस का कहना है कि किराया मांग के आधार पर बढ़ता-घटता रहता है।
विमानन कंपनियां आपदा में अवसर तलाशने की कर रही कोशिश
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विमानन कंपनियों ने आपदा में अवसर तलाशने की कोशिश की है। पूर्व में भी कई बार राष्ट्रीय आपदा आने या त्योहारों के समय विमानन कंपनियां कुछ खास रूट पर इसी तरह से बेहिसाब किराया बढ़ा देती हैं।
ज्यादा किराया न लें विमान कंपनियां- राममोहन नायडू
इससे पहले दोपहर में नागरिक विमानन मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि श्रीनगर से पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। विमानन कंपनियों से कहा गया है कि वह किराये को नियंत्रण में रखें ताकि लोगों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े। नागरिक विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि विमानन कंपनियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह ज्यादा किराया न लें। नायडू ने यह भी कहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहे हैं और इस बारे में लगातार गृह मंत्रालय व एयरलाइनों के साथ संपर्क में हैं।