सस्पेंड होने के बाद CMO हरिदत्त नेमी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दलित हूं ...ईमानदारी से काम करने पर झेलना पड़ा सस्पेंशन​

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jun, 2025 06:32 PM

after being suspended cmo haridatt nemi held a press

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी को जिलाधिकारी के बीच बढ़ते विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। उसके बाद अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सस्पेंड होने के बाद सीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप...

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी को जिलाधिकारी के बीच बढ़ते विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। उसके बाद अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सस्पेंड होने के बाद सीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया। ईमानदारी से काम करने काम किया इस वजह से सस्पेंशन झेलना पड़ा।

 

उन्होंने कहा कि मुझे जिलाधिकारी ने जाति सूचक गालियां दी। उनके द्वारा मेरा मानसिक तौर पर शोषण किया गया। पूर्व सीएमओ ने कहा कि हमेश जिलाधिकारी के द्वारा मेरे से पैसे की डिमांड की जा रही है। बार-बार मुझसे सिस्टम में आने को कहा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मैंने शासन को मैंने रिपोर्ट दी थी लेकिन उसे दर किनार कर दिया गया। इस वजह से मुझे सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मसले को लेकर हम कोर्ट जाएंगे। हमें उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- कानपुर में अधिकारियों के बीच विवाद का हुआ खत्म, सरकार ने CMO को किया निलंबित

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा बड़ा बदलाव सामने आया है। लंबे समय से विवादों में घिरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी को शासन ने पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब श्रावस्ती जनपद में एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के पद पर तैनात रहे डॉ. उदयनाथ को कानपुर का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!