PM-CM को कहे अपशब्द... वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई यूपी पुलिस, आरोपी को ऐसे सिखाया सबक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Nov, 2025 03:38 AM

abuses were hurled at the pm and cm  up police swung into action as soon as th

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार कर...

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान रहीस पुत्र समेंदीन निवासी भटवाड़ा, थाना बुढ़ाना के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है।

सार्वजनिक स्थल पर दी अभद्र टिप्पणियां
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रहीस ने सार्वजनिक स्थल पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय भाषा और गालियां दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और रहीस को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के कंधों पर कोतवाली पहुंचा आरोपी
जब पुलिस आरोपी को थाने लाई तो वह दो पुलिसकर्मियों के कंधों के सहारे कोतवाली बुढ़ाना पहुंचा। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों के अनुसार, रहीस को हिरासत के दौरान थोड़ी बहुत मारपीट भी झेलनी पड़ी, हालांकि पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

SSP बोले – “कानून से ऊपर कोई नहीं”
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया, “एक वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया था, जिसमें बुढ़ाना निवासी रहीस प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। इस पर तत्काल मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।” उन्होंने कहा कि किसी को भी सार्वजनिक रूप से संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

FIR दर्ज, जांच जारी
थाना बुढ़ाना में आरोपी रहीस के खिलाफ आईटी एक्ट और आपराधिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो के वायरल होने में किसी राजनीतिक या सोशल मीडिया समूह की भूमिका तो नहीं थी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!