आगरा में दर्दनाक हादसा; गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 3 दोस्तों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jul, 2024 08:31 AM

a tragic accident in agra while trying to save

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई...

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात 9.30 बजे बाह के बिजकौली में हुआ। यहां पर बीच सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बासौनी के पुरा नीमडाडा गांव के तीन दोस्त विपिन (26) पुत्र सुरेश, श्याम सुंदर (30) पुत्र राम अवतार, सूरज (22) पुत्र मुन्नालाल सोमवार रात 9.30 बजे के करीब कार से बटेश्वर की ओर से घर लौट रहे थे। गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर से हुए धमाके की आवाज पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कार में तीन लोगों के फंसे होने की सूचना पर बाह पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से बाह सीएचसी भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए हैं। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की सख्त टिप्प्णीः कहा- धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी हो जाएगी अल्पसंख्यक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धार्मिक सभाओं में धर्मांतरण करवाने की प्रवृत्ति पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर धार्मिक सभा में धर्मांतरण करवाने की प्रवृत्ति यूं ही जारी रही तो एक न दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी। संविधान का अनुच्छेद 25 किसी - को भी कोई भी धर्म मानने व अपने धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता देता है लेकिन धर्म प्रचार की स्वतंत्रता किसी को धर्म परिवर्तन कराने की स्वतंत्रता या अनुमति नहीं देती है।

   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!