Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Nov, 2023 03:44 PM

Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया....
Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर
बता दें के हादसा जिले के कोतवाली देहात इलाके के बहराइच-सीतापुर राजमार्ग का है। पुलिस ने बताया कि गनियापुर गांव निवासी विमल मिश्र का शुक्रवार को तिलकोत्सव था, जिसमें शामिल होने के लिए तीन युवक एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर मोगरिहा गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें....
- करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामला: पिता का कबूलनामा, कहा- पहले सल्फास सुंघाया फिर गला घोटकर मार दिया
- अंबेडकरनगर में हुआ भीषण हादसा; खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित बाइक, 3 युवकों की दर्दनाक मौत
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली (देहात) के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि हादसे में अनुराग चौधरी (23) रवि पांडे (21) की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, तीसरे युवक विकास सिंह (25) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वाहन की तलाश की जा रही है।