करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामला: पिता का कबूलनामा, कहा- पहले सल्फास सुंघाया फिर गला घोटकर मार दिया

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Nov, 2023 01:27 PM

death of 4 children due to electric shock father s confession

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में बच्चों के पिता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पिता ने बच्चों को खुद जहर देकर मारने की बात कही है.....

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में बच्चों के पिता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पिता ने बच्चों को खुद जहर देकर मारने की बात कही है। पिता के इस कबूलनामे के बाद से हड़कंप मच गया है। साथ ही पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि रिपोर्ट में भी ये ही कहा गया था कि बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है।

PunjabKesari

पिता ने कबूल की 4 बच्चों की हत्या करने की बात
वायरल वीडियो एक मिनट चालीस सेकंड का है। इसमें पिता ने 4 बच्चों की हत्या करने की बात कबूल की है। वीडियो में पिता बिरेंद्र ने बताया कि अनाज में रखने वाले कीटनाशक सल्फास की डिब्बी को हमने बच्चों के सामने खोला था। बच्चे दवा की दुर्गंध से अचेत हो गए और फिर हमने गला दबाकर मार दिया। वहीं, मामले को लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया की पिता के बयान और पीएम रिपोर्ट में विरोधाभास है, बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 बच्चों में मौत का कारण बिजली का शॉक लगना पाया गया था। इस पूरे मामले की जांच एएसपी शशिशेखर सिंह को दी गई है।

PunjabKesari

जानें क्या था पूरा मामला?
बता दें कि मामला बारासगवर थाना के लालमन खेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले वीरेंद्र कुमार के 4 मासूम बच्चों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई थी। पुलिस के अनुसार घर के अंदर फर्राटा पंखा रखा था। रविवार शाम 4 बजे के करीब बिरेंद्र के चारों बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे ने पंखा छू लिया। पंखे में करंट था जिसकी वजह से बच्चा उसकी चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर पास में मौजूद तीन अन्य बच्चे भी उसके पास पहुंच गए और एक के बाद एक सभी करंट की चपेट में आ गए। मरने वालों में दो भाई और दो बहनें शामिल हैं। जिस समय यह हादसा हुआ था, उस समय बच्चे घर में अकेले थे।

ये भी पढ़ें.....
- जनता दर्शन में CM योगी बोले- 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद'

बच्चों की मौत के बाद आरोपी पिता ने खाया था जहर
वहीं अपने बच्चों की मौत से आहत पिता ने मंगलवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है। इस बारे में थाना प्रभारी दिलीप प्रजापति ने बताया कि सदमे में आकर पिता ने जहर खा लिया था जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!