स्लीपर बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत...26 यात्री घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 May, 2025 02:45 PM

sleeper bus and truck collided violently one

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण...

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 26 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस
हादसे की जानकारी देते हुए बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना तीन और चार मई की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या-264 के पास हुई जब एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया। उन्होंने बताया कि हादसे में पंजाब निवासी ट्रक चालक हरेंद्र (50) की मौत हो गई तथा बस सवार 26 यात्री घायल हो गए। 

दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस 
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कुमार ने बताया कि बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी, जिसमें बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर के साथ कई अन्य जिलों के यात्री सवार थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

27/3

4.2

Lucknow Super Giants need 210 runs to win from 15.4 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!