ताजमहल के दक्षिणी गेट पर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग! 2 घंटे का शटडाउन, लेकिन इतिहास की ये धरोहर रही पूरी सुरक्षित!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Oct, 2025 02:51 PM

a short circuit caused a massive fire at taj mahal s south gate 2 hour shutdown

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास बीते रविवार सुबह अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। मौके पर मौजूद कर्मचारी तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद स्थिति पर काबू......

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास बीते रविवार सुबह अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। मौके पर मौजूद कर्मचारी तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।

एलटी लाइन में आग लगने से फैला धुआं
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सुपरिटेंडेंट स्मिथा एस. कुमार ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 8 बजे टोरेंट पावर की एक एलटी लाइन में स्पार्क हुआ। इस स्पार्क की वजह से प्लास्टिक के ज्वाइंटर में आग लग गई, जिससे धुआं फैल गया। यह लाइन ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास की कोठरियों के ऊपर से गुजरती है।

टोरेंट पावर ने की तुरंत मरम्मत, ताजमहल की बिजली यूपीएस से जारी
सूचना मिलने पर टोरेंट पावर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत शुरू कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर दो घंटे का शटडाउन किया गया। इस दौरान ताजमहल की बिजली आपूर्ति यूपीएस सिस्टम से चालू रखी गई। आग लगने की वजह से ताजमहल की इमारत या सुरक्षा व्यवस्था को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

दक्षिणी गेट 2018 से बंद, पर्यटकों को कोई खतरा नहीं
एएसआई अधिकारी ने यह भी बताया कि दक्षिणी गेट पर्यटकों के लिए 2018 से बंद है और यहां से किसी का प्रवेश नहीं होता। इसलिए इस घटना से पर्यटकों को कोई खतरा नहीं था। फिलहाल, पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। यह घटना ताजमहल परिसर में सुरक्षा और बिजली व्यवस्था के कड़े निरीक्षण की जरूरत को भी दर्शाती है। हालांकि, जिम्मेदार विभागों ने जल्दी कार्रवाई करके बड़ी दुर्घटना टाल ली।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!