Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 07:48 AM

Meerut News: मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका आयशा ने दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयशा का कहना है कि दारोगा लगातार उनसे 10,000 रुपए की मांग कर रहा था और फोन व मैसेज के जरिए......
Meerut News: मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका आयशा ने दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयशा का कहना है कि दारोगा लगातार उनसे 10,000 रुपए की मांग कर रहा था और फोन व मैसेज के जरिए उन्हें परेशान कर रहा था।
घर में धमकी और आग लगाने की घटना
आयशा ने बताया कि जब उन्होंने दारोगा को घर आने से मना किया, तो वह उनके घर पहुंच गया और हंगामा करने के बाद वापस चला गया। आरोप है कि रात में दारोगा अपने साथी के साथ दोबारा आया और आयशा की घर के नीचे खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि पास में खड़ी 3 और बाइकें भी जल गईं। आयशा का कहना है कि दारोगा पहले भी मेरठ पुलिस से निलंबित हो चुका है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बताया जा रहा है कि कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में दारोगा और उसका साथी पेट्रोल की बोतल लेकर आते दिखाई दे रहे हैं। आयशा ने पहले स्पा सेंटर चलाया था, इसी दौरान उनकी दारोगा से पहचान हुई थी। निलंबन के बाद वह फिलहाल बागपत पुलिस लाइन में तैनात हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
आयशा की तहरीर पर थाना लोहिया नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और दूसरे की तलाश में दो टीमें लगी हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।