जंगली हाथियों के झुंड ने 9 साल की बच्ची के बुरी तरह से कुचला, हुई मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Nov, 2020 12:17 PM

9 year old girl badly crushed by a herd of wild elephants

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी इलाके में छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुण्ड ने घर के बाहर पिता के साथ सो रही एक 9  वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं और पिता को सूंड में लपेटकर फेंक दिया। पुलिस सूत्रों ने आज...

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी इलाके में छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुण्ड ने घर के बाहर पिता के साथ सो रही एक 9  वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं और पिता को सूंड में लपेटकर फेंक दिया। पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि बभनी इलाके के अरझट गांव निवासी राम सजीवन अपनी नौ वर्षीय पुत्री सुनयना के साथ बीजपुर इलाके के नेमना में अपने मौसा जगजीवन के घर गए थे।

रविवार की रात वह मौसा के घर के बाहर अपनी 9 वर्षीय बेटी सुनयना के साथ सो रहे थे। रात लगभग 11 बजे अचानक हाथियों का झुण्ड वहां पहुंच गया और रामसजीवन को सूंढ़ से उठाकर कुछ दूर फेंक दिया। उसके बाद बगल में सो रही बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से हाथियों को लेकर सीमावर्ती गांव में ग्रामीणों को अलर्ट न करने के कारण ही यह हादसा हुआ है। उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम सोमवार की सुबह गांव के लिए रवाना हो गईं है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!