मधुमक्खियों की चपेट में आईं कन्या भोज के लिए गयीं 9 बालिका, दंश से बेहाल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 27 Oct, 2020 11:09 AM

9 girls went to the banquet in the grip of bees suffering from sting

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में देवी रुप में  कन्या भोज के लिए गयीं नौ बालिका मधुमक्खियों के दंश से बेहाल हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहनपुरवा गांव के

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में देवी रुप में  कन्या भोज के लिए गयीं नौ बालिका मधुमक्खियों के दंश से बेहाल हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहनपुरवा गांव के सीताराम एवं रामफल यादव ने खेत में पीपल वृक्ष के नीचे बरमबाबा स्थान में आज कन्या भोज का आयोजन किया था। कन्या भोज के लिए जहां खाना बनाया जा रहा था उसी पीपल के वृक्ष में मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।

खाना बनाते समय निकले धुंए से परेशान मधुमक्खियों ने एक साथ उन लोगों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान खेत में सिंचाई के पानी में लेट कर लोगों ने अपनी जान बचाई लेकिन इस घटना में नौ कन्याएं उनके दंश से बेहाल हो गई। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!