बुरे वक्त में दोस्त को उधार दिए थे 20 लाख रुपये, वापस मांगे तो मिली दर्दनाक मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Feb, 2020 01:50 PM

20 lakh rupees were loaned to a friend in bad times painful death if asked back

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में  20 लाख उधार दिए रूपये वापस मांगने पर युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब उसने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये तो नहीं दिए बल्कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में  20 लाख उधार दिए रूपये वापस मांगने पर युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब उसने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये तो नहीं दिए बल्कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं हत्या का सबूत छुपाने के लिए उसके शव को जला दिया

बता दें कि पूरा मामला बागपत जिले के खेकडा थाना क्षेत्र का है। जहां पर 11 फरवरी को बसी गांव के बाहर गन्ने के खेत मे एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जले हुए शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी थी। खेकडा कस्बे के अहिरान मोहल्ले में रहने वाले मृतक के परिजनों ने युवक की पहचान उसके जूतों से की थी। परिजनों ने उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, मृतक के साथियों संजीव, नीटू, बॉबी, अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्या की वारदात को आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अरोपियों को जेल भेज दिया है।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!