CM योगी के निर्देशानुसार...'UP में चलेगा 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Sep, 2024 12:45 AM

155 hours non stop cleanliness drive will be run in up

उत्तर प्रदेश के सभी निकायों में गुरुवार से गांधी जयंती तक निर्बाध सफाई अभियान चलेगा। अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी निकायों में एकजुटता के साथ विशेष...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सभी निकायों में गुरुवार से गांधी जयंती तक निर्बाध सफाई अभियान चलेगा। अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी निकायों में एकजुटता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 5 बजे से हो रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के नगरों को वैश्विक नगरों की श्रेणी में स्थापित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उत्तर प्रदेश द्वारा सभी निकायों में ‘‘155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान‘‘ 02 अक्टूबर, रात्रि 08 बजे तक चलाकर बापू को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसकी निदेशालय स्तर से निरंतर लाईव मॉनीटरिंग भी की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियां जैसे कि स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, कल्चरर फेस्ट आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच, सफाई उपकरण, सुरक्षा किट वितरण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की अपर निदेशक ऋतु सुहास ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियां जैसे कि स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, कल्चरल फेस्ट आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच, सफाई उपकरण, सुरक्षा किट वितरण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जायेगा। सुहास ने बताया कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वें जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान में प्रत्येक निकाय के समस्त वार्डों में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी गंगा टाउन क्षेत्रों में पूर्ण स्वच्छता हेतु घाट के आस-पास के क्षेत्रों और इसकी परिधि की साफ - सफाई, अर्पण कलश की स्थापना, प्लास्टिक निषेध क्षेत्र बनाना, नागरिकों की सहभागिता एवं घाट का सुंदरीकरण कराया जायेगा। समस्त स्टेक होल्डर्स, स्वयं सहायता समूह, विभागों, निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य के साथ बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसका राज्य स्तर से निदेशालय एवं स्वच्छ भारत मिशन द्वारा समय-समय पर अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जाएगा, साथ ही गूगल शीट के माध्यम से हर दिन निकायों द्वारा समस्त गतिविधियों का डाटा भी अपडेट किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!