Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 11:56 AM

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के एक युवक को अपने अपहरण की झूठी सूचना पिता को देने के आरोप में यहां की पुलिस ने महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ जिले से हिरासत में लिया है। चौरी थाने के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक प्रदीप चौहान...
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के एक युवक को अपने अपहरण की झूठी सूचना पिता को देने के आरोप में यहां की पुलिस ने महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ जिले से हिरासत में लिया है। चौरी थाने के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक प्रदीप चौहान ने पिता रमा शंकर चौहान से पैसे लेने की मंशा से खुद का अपहरण होने की मनगढ़ंत कहानी बनाई थी। उनके मुताबिक, पुलिस बुधवार को युवक को महाराष्ट्र से यहां लाई जिसके बाद उसका पिता थाने से ही जमानत कराकर अपने बेटे को साथ ले गया।
अपहरण का फर्जी मामला, आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के भाला गांव के रमा शंकर चौहान के मोबाइल पर उसके बेटे प्रदीप चौहान ने 7 मार्च को एक संदेश भेजा कि उसका अपहरण हो गया है और उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। कुमार ने बताया कि युवक के पिता से जानकारी मिलने पर सर्विलांस की मदद से प्रदीप की लोकेशन महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड जिले के हिंजवडी थाना क्षेत्र में मिली।
युवक ने बनाई अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह बिना किसी को बताए घर से घूमने के लिए निकल गया और उसका किसी ने अपहरण नहीं किया बल्कि उसने अपने पिता से पैसे लेने के उद्देश्य से अपने अपहरण का संदेश उन्हें भेजा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुमार ने कहा कि चूंकि मामला ज़मानती धाराओं में दर्ज किया गया है, इसलिए युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया।