Edited By Ajay kumar,Updated: 23 May, 2020 07:56 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 5729तक पहुंच गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 14 और रोगियों की मौत हो गयी और अब इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है जबकि 220 नये मामले सामने आये है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5735 मामले हैं, जिनमें से 2259 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं और 3324 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 152 हो गयी है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार मौत के 14 नये मामलो में पांच आगरा, दो जौनपुर और अयोध्या, एक एक अलीगढ.,रायबरेली,अंबेडकर नगर, महाराजगंज तथा उन्नाव के है । बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 138 थी जो आज बढ़कर 152 हो गयी। संक्रमण रोगियों में प्रवासी मजदूरों की संख्या 1361 है जो कि बृहस्पतिवार को 1230 थी।
इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब से भारी संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किये हैं, पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को 7249 लोगों के नमूने परीक्षण के लिये भेजे गये है जबकि 928 पूल टेस्ट किये गये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छह लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण किया और इसमें 764 में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये।