UP Budget Live: वित्त मंत्री ने शायराना अंदाज में संपन्न किया बजट, इन सौगातों से नवाजा उत्तर प्रदेश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Feb, 2021 01:14 PM

up budget live finance minister suresh khanna started

उत्तर प्रदेश सरकार आज अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश करने जा रही है, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार बजट पेपरलेस है। तो वहीं योगी आदित्यनाथ यूपी में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार आज अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश करने जा रही है, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार बजट पेपरलेस है। सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि 40 लाख मजदूरों को हमने कोरोना काल में अलग-अलग प्रदेशों से वापस लाने का काम किया। यूपी में कोरोना वैक्सीन का काम किया जा रहा है, राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई और करीब डेढ़ लाख बेड बनाए गए। 

Live Updates 

  • गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 400 करोड़ 
  • अयोध्या के एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़
  • जलजीवन मिशन के लिए 15 हज़ार करोड़ की व्यवस्था 
  • पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी
  • 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे है, इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित
  • सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे 
  • मजदूरों को घंटे के हिसाब पेमेंट दिया जाएगा
  • योगी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट
  • सीएम के नेतृत्व में महामारी से लड़ाई लड़ी गई
  • महामारी से निपटने के लिए यूपी की सरकार ने रणनीति के साथ काम किया
  • देश में सबसे ज्यादा यूपी में श्रमिकों को रोजगार दिया गया
  • महामारी से निपटने के लिए टीम 11 का गठन किया गया
  • 10 लाख 35 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए
  • कोरोना काल में मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया
  • कोरोना योद्धाओं को हमारा नमन
  • सड़क हादसे में मरने वालों लोगों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद दी गई


शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के लिए ये खास सौगातें

  • युवा हमारी सरकार की प्राथमिकता में हैं
  • राजकीय संसकृति विद्यालयों में फ्री रह सकेंगे छात्र
  • मॉडल करियर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं
  • 'अभ्युदय' योजना के तहत छात्रों को मिलेंगे लेपटॉप
  • युवाओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था


किसानों के लिए ये बड़ी सौगातें

  • किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्षय
  • किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़
  • किसानों को मुफ्त पानी के लिए 600 करोड़
  • इस साल 15 हजार सोलर पंप बनवाने का लक्षय
  • किसानों के खातों में 6800 करोड़ से ज्यादा रुपये भेज गए 
     


वित्त मंत्री में खन्ना ने शायर मंजूर हाशमी की गजल के शेर 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है' के साथ बजट भाषण को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण सरकार की राजस्व प्राप्तियां प्रभावित रहीं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने प्रभावी वित्तीय अनुशासन लागू किया। कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का प्रवाह बना रहा तथा सार्थक कोशिशों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 का बजट प्रदेश के समग्र एवं समावेशी विकास द्वारा विभिन्न वर्गों का स्वावलंबन कर उनके सशक्तिकरण को समर्पित है। खन्ना ने कहा, ‘‘पिछली सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर सरकारी संपत्तियां बड़े पैमाने पर निष्प्रयोज्य हो गयी थीं। हमारी सरकार ने इसे संज्ञान लेते हुए ऐसी संपत्तियों को पुनर्जीवित करते हुए क्लस्टर स्थापित करने का निर्णय लिया है।'' 

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए किसानों को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण एवं मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण कार्यक्रमों से उन्हें सशक्त किया गया है। सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों को 12,3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रिकॉर्ड गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है। सरकार ने किसानों के लिये 15,000 सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य तय किया है। 

खन्ना ने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिये 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री के इस कथन का सदन के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया और सदन में 'जय श्री राम' के नारे भी लगाये गये। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यापक कार्य किए गए हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि हर अपराधी सलाखों के पीछे होगा। सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। हर घर जल, हर घर बिजली, हर गांव में सड़क और हर गांव में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भाषण संपन्न करते हुए सुरेश खन्ना ने योगी की तारीफ में शायरी की। उन्होंने कहा कि 'प्यार का रास्ता ढूंढेगी ये पवित्र सभा, खूब बरसेगी इस जमीं पर रहमत की घटा। मोहतरिम सदर हों जिस बज्म के खुद "योगी" चारों तरफ फैलेगी विकास की सुहानी छटा।।

वहीं योगी आदित्यनाथ यूपी में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने वाले हैं। योगी उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में 5 बजट पेश किए। बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के इस कार्यकाल का यह पांचवां तथा अंतिम बजट होगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!