एक तरफ मां की ममता, दूसरी तरफ मुल्क की मजबूरी… अटारी बॉर्डर पर बिखर गया सना का परिवार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2025 07:24 AM

two children separated from their mother at indo pak border

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की सना अटारी सीमा पर अपने 2 मासूम बच्चों को पाकिस्तानी पति को सौंपने के बाद फूट-फूट कर रोई। पाकिस्तान के कराची निवासी एक डॉक्टर से विवाह करने वाली सना को बच्चों से अटारी सीमा पर जुदा होना पड़ा। सना के साथ गए उसके...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की सना अटारी सीमा पर अपने 2 मासूम बच्चों को पाकिस्तानी पति को सौंपने के बाद फूट-फूट कर रोई। पाकिस्तान के कराची निवासी एक डॉक्टर से विवाह करने वाली सना को बच्चों से अटारी सीमा पर जुदा होना पड़ा। सना के साथ गए उसके परिजनों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकता धारक बच्चों को सीमा पार भेजने के बाद सना फूट-फूट कर रो पड़ी।

पाक नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई जारी
अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले माह 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तभी शुरु हो गई थी। सरकारी निर्देश के अनुसार जो पाक नागरिक जिले में दीर्घकालिक वीज़ा (एलटीवी) पर रह रहे हैं वही नागरिक यहां रह सकेंगे, लेकिन अल्‍पकालिक वीजा पर आए पाकिस्‍तानी नागरिकों को वापस भेजा गया। परिजनों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के बाद सोमवार को सना ने अपने 3 वर्षीय बेटे और 1 वर्षीय बेटी को अटारी सीमा पर पति को सौंपा। बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, जबकि सना अब भी भारतीय नागरिक हैं।

मां-बच्चों को अलग करने पर सना का सवाल
सना ने कहा कि सरकार से सवाल है कि मां और बच्चों को क्यों अलग किया जा रहा है। मेरा क्या दोष है। सना की शादी 2020 में कराची निवासी बिलाल से हुई थी। उनका कहना है कि पाकिस्तान की नागरिकता प्राप्त करने में अभी 4 वर्ष और लगेंगे। वहीं इस बारे में पूछने पर थाना सरधना के प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले हमने सरकारी आदेश के अनुसार सना को बता दिया था कि बच्चों को वापस छोड़ आओ, जिसके बाद सना अपने बच्चो को सीमा पर कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर छोड़ आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

158/5

17.3

Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders are 158 for 5 with 2.3 overs left

RR 9.13
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!