Jhansi News: रैगिंग के दौरान खाना कम लाने पर सीनियर्स ने धमकाया, परेशान छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Sep, 2024 11:46 AM

troubled by senior students class 9 student committed suicide

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्राओं से परेशान होकर 9वीं की छात्रा अनुष्का पटेल ने हॉस्टल की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग...

Jhansi News: (शहजाद खान) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्राओं से परेशान होकर 9वीं की छात्रा अनुष्का पटेल ने हॉस्टल की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को रेलिंग से नीचे उतारा और आनन-फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी विद्यालय प्रशासन ने छात्रा के माता-पिता को दी। माता-पिता के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए विद्यालय प्रशासन और वहां के सीनियर छात्रओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानिए, क्या कहना है मृतक छात्रा की मां का ?
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा की मां ममता का आरोप है कि 12वीं की दो छात्राएं उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रही थी। उनकी बेटी ने इसकी शिकायत भी विद्यालय के टीचरों से की थी। बस इसी बात से नाराज होकर सीनियर छात्राएं उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रही थी और अंजाम भुगतने की धमकी दे रही थी। मृतका की मां ने बताया कि जब फोन पर उनकी बेटी से बात हुई तो बेटी डरी-सहमी थी और वह बता रही थी की मम्मी दो सीनियर मुझे काफी दिन से परेशान कर रहे हैं। मां ने कहा कि बेटा हम लोग तुम्हें लेने आ जाए तो बेटी ने कहा नहीं मम्मी और फिर फोन कट गया। बस थोड़ी देर ही बाद जानकारी मिली की बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही।

छात्रा अनुष्का के पिता जय हिंद ने बताया कि शुक्रवार रात 9:00 बजे बेटी ने फोन लगाया और वह रोने लगी। उसने बताया कि उसकी दो सीनियर जो 12वीं क्लास की छात्राएं है उसे लगातार खाना लाने के लिए मैस भेज रही है और जब खाना लेकर आते हैं तो दोनों सीनियर छात्राएं उससे बदतमीजी करती है। इसके अलावा कहती है कि तुम मेरे लिए इतना कम खाना क्यों लेकर आई हो। पापा मुझे दोनों सीनियर बहुत परेशान कर रही है। आप मुझे सुबह स्कूल से ले जाना। पिता ने बताया शनिवार को सुबह बेटी से बात भी हुई तो उसने कहा अब मत आओ पापा।

जानिए, क्या कहना है मृतक छात्रा के पिता का?
पिता ने बताया कि पूरी घटना का पता स्कूल प्रबंधन को भी लगातार चल रहा था लेकिन कोई भी विद्यालय प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की। दूसरे दिन शनिवार को भी उनकी बेटी को धमकाया गया और कहा गया कि अगर कुछ भी कहा तो अंजाम भुगतना होगा। फिर क्या था उनकी बेटी डर गई और शाम करीब 7:00 बजे उसने अपनी मां ममता को फोन लगाया और रोने लगी। पूछने पर बताया कि सीनियर के द्वारा दोबारा परेशान और धमकाया जा रहा है मम्मी। तब मां ने बेटी को समझाया और फिर फोन कट गया। मां ममता का कहना है कि हॉस्टल की केयरटेकर को भी पूरा मामले की जानकारी थी लेकिन उनके द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद स्कूल विद्यालय का थोड़ी देर बाद फोन आया और बोला गया कि जल्दी आ जाओ बेटी मर गई। हम लोग झांसी मेडिकल कॉलेज आए तो यहां बेटी का शव मिला। अब हम चाहते हैं कि जो भी दोषी हो उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जानिए, क्या कहना है एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का?
इस घटना के बारे में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि नवोदय विद्यालय में छात्रा ने सीढ़ियों की रेलिंग पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके अलावा दो सीनियर छात्रओ से हॉट टॉक होने की बात सामने आ रही है। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। छात्रा ने अपने घर वालों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी भी दी थी। फिलहाल फील्ड यूनिट और पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। घरवालों के द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!