Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 02:58 PM
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार के गोवंशीय पशु से टकरा कर पलट जाने से, उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया...
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार के गोवंशीय पशु से टकरा कर पलट जाने से, उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोसैसिंहपुर अंडरपास के पास तेज गति से जा रही एक कार के सामने अचानक एक गोवंशीय पशु आ गया। कार उससे टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
गोवंश से टकराकर 6 बार पलटी कार, मां-बेटे की मौत
उन्होंने बताया कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि वह पांच छह बार उलट-पलटकर गिरी और उस पर सवार गीता (35) और उसका बेटा युग (5) नाले में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार चला रहे गीता के पति सर्वेश कुमार को गम्भीर हालत में अम्बेडकर नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
'छुट्टा गोवंशीय पशुओं की वजह से अक्सर होते हैं सड़क हादसे'
सूत्रों के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भैसहा थाना अंतर्गत नगवा मैदो गांव के निवासी सर्वेश अपनी पत्नी गीता और बेटे युग को लेकर लखनऊ से आजमगढ़ के लिये निकले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।