Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 10:48 AM

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक बहुत ही दुखद और खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह मामला इकौना थाना क्षेत्र का है, जहां एक बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने सहपाठी समीर अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।...
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक बहुत ही दुखद और खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह मामला इकौना थाना क्षेत्र का है, जहां एक बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने सहपाठी समीर अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोस्ती का झांसा देकर बनाए प्रेम संबंध
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में समीर ने उसे दोस्ती का झांसा देकर उसके साथ प्रेम संबंध बना लिए। धीरे-धीरे समीर ने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाने लगा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद, 27 अप्रैल को समीर ने उसे इकौना के पास नहर के किनारे बुलाया। वहां उसने जबरदस्ती उससे छेड़छाड़ की और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए।
आरोपी की धमकियों से दहशत में परिवार
पीड़िता का आरोप है कि इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर समीर अब उससे धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही, आरोपी ने धमकी दी है कि वह उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसकी जान भी ले सकता है। इन धमकियों से युवती और उसके परिवार को बहुत डर लग रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
युवती के पड़ोसी और परिवार के लोगों परेशान होकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले में समीर अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा है और सभी प्रशासन की कार्रवाई पर नजरें टिकी हैं।