कोर्ट में आरोपी असद का सनसनीखेज इकबालिया बयान, मासूमों को लेकर कही शर्मनाक बातें; सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Jul, 2025 09:12 AM

sensational confession of accused asad in court shameful things about innocent

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के नबावगढ़ी इलाके में पुलिस ने 2 मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में एक युवक असद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान असद ने कई हैरान कर देने वाले और डरावने खुलासे किए हैं, जिनसे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस...

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के नबावगढ़ी इलाके में पुलिस ने 2 मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में एक युवक असद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान असद ने कई हैरान कर देने वाले और डरावने खुलासे किए हैं, जिनसे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी को समय रहते ना पकड़ा जाता, तो यह मामला निठारी कांड जैसा बन सकता था।

बच्चों के प्रति थी आपत्तिजनक मानसिकता
पुलिस पूछताछ में असद ने स्वीकार किया है कि वह जब भी बच्चों को देखता था, तो उसके मन में गलत विचार आते थे। उसका कहना था कि जब बच्चे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करते थे, तो वह गुस्से और चिड़चिड़ाहट में आकर उनकी हत्या कर देता था।

नशे में डूबा था आरोपी, समलैंगिक झुकाव की बात कबूली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, असद ने बताया कि वह नशे का आदी था और नशे की हालत में उसकी समलैंगिक इच्छाएं बढ़ जाती थीं। उसे लड़कों के साथ रहने और उन्हें छूने में खुशी महसूस होती थी। इसी कारण वह बच्चों को अपना निशाना बनाता था।

2 बच्चों की बेरहमी से हत्या
असद ने रिहान और उवैश नाम के 2 मासूम बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। जब बच्चों ने उसका विरोध किया, तो उसने उनकी हत्या कर दी। दोनों ही बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। पुलिस को शक है कि इन दोनों परिवारों से असद के परिवार की पुरानी दुश्मनी भी थी। पहली हत्या- अप्रैल में असद ने रिहान की हत्या की, लेकिन वह उसी गली में बेखौफ घूमता रहा। दूसरी हत्या- 9 जुलाई को उवैश को उसने अपने पास बुलाया। जब उसने मना किया, तो उसकी भी निर्दयता से हत्या कर दी।

लाशों को जंगल में छिपाया
असद नबावगढ़ी की उसी गली में रहता है, जहां से बच्चों को ले गया था। उसका घर गली के अंतिम छोर पर है, जहां पीछे एक जंगल है। दोनों बच्चों की लाशें उसी जंगल में छिपा दी गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।

असद की पृष्ठभूमि और परिवार
असद की पढ़ाई 8वीं कक्षा तक ही हुई थी। उसके परिवार में कुल 7 भाई-बहन हैं – 4 भाई और 3 बहनें। एक बहन सुल्ताना की पहले ही मौत हो चुकी है।

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन कराया जाएगा। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, हत्या, और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला समय पर नहीं सुलझता तो यह बहुत बड़ा अपराध बन सकता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!