Edited By Imran,Updated: 11 Sep, 2024 01:26 PM
बारिश के बीच सड़क मार्ग से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम सेमीकॉन इंडिया-2024 का इनॉगरेशन करेंगे। CM योगी मंगलवार को ही नोएडा पहुंच गए थे।
सेमीकॉन इंडिया: बारिश के बीच सड़क मार्ग से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम सेमीकॉन इंडिया-2024 का इनॉगरेशन करेंगे। CM योगी मंगलवार को ही नोएडा पहुंच गए थे।
3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया में 29 देशों के डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं। UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क डेवलप होने से पहले यह एक्सपो बहुत अहम माना जा रहा है। अनुमान है कि इससे करीब 5 लाख युवाओं को जॉब मिलेगी। साथ ही, सेमीकंडक्टर (इलेक्ट्रानिक चिप) बनाने में देश को आत्मनिर्भर होगा।
Live Update:
- भारत ने जरूरी रिफॉर्म और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है: PM
आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। इसी साल भारत इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउंसिल का वाइस चेयर बन चुका है। हम कोर सेमी कंडक्टर सप्लाई चेन के भी पार्टनर हैं। हमने जापान और सिंगापुर समेत कई देशों के साथ एग्रीमेंट भी साइन किए हैं। इस सेक्टर में अमेरिका के साथ भारत भी अपना सहयोग लगातार बढ़ा रहा है। आप सभी भारत के सेमी कंडक्टर मिशन के बारे में जानते हैं। कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि भारत इस पर फोकस क्यों कर रहा है। ऐसे लोगों को डिजिटल इंडिया मिशन को जरूर पढ़ना चाहिए। डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य देश को पारदर्शी, प्रभावी और लीकेज फ्री गर्वनेंस देना था। आज हम इसका अनुभव कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया मिशन के लिए हमें मोबाइल और डाटा की जरूरत थी। हमने जरूरी रिफॉर्म और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया।
- पीएम ने बताई 3D की पावर
भारत ने वन ट्रिलियन रुपए का स्पेशल रिसर्च फंड भी बनाया है। इससे सेमी कंडक्टर और साइंस सेक्टर में इनोवेशन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। हम सेमी कंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा आपके पास 3D पावर भी है। पहली-भारत की आज की हमारी रिफॉर्मिंग गवर्नमेंट, दूसरा- भारत में ग्रोइंग मैन्युफैक्चरिंग बिल्ट्स। तीसरा-भारत का मार्केट। एक ऐसा मार्केट जो टेक्नोलॉजी का टेस्ट जानता है। आपके लिए थ्री डी पावर ऐसा बेस है, जो कहीं और मिलना मुश्किल है।
#WATCH | Greater Noida: During the inauguration event of SEMICON India 2024, at the India Expo Mart, PM Modi says, " For India, chip is the medium to fulfil crores of our aspirations. Today, India is a major consumer of chip. On this chip, we have built, world's best digital… pic.twitter.com/2kaxZ3MBAN
— ANI (@ANI) September 11, 2024
- भारत के लिए यह सही समय, आप सही समय पर सही जगह: PM
पीएम मोदी ने कहा- भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा यह भव्य आयोजन हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि दिस इज द राइट टाइम टू बी इन इंडिया। आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21 सेंचुरी के भारत में द चीक्स आर नेवर डाउन... सिर्फ इतना ही नहीं, आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है- वेन द चीक्स आर डाउन यू कैन बेट ऑन इंडिया।
- कोरोना में सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री प्रभावित रही: CM योगी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 में इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 के कारण काम लगातार प्रभावित रहा। एक ओर कोविड-19 का दुष्प्रभाव, तो दूसरी ओर राजनीतिक वैश्विक तनाव से ग्लोबल सप्लाई चेन पर एक बुरा असर पड़ा। सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित हुई। उस समय हमने देखा होगा कि ऑटो मोबाइल, मेडिकल या इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। पीएम मोदी की विजनरी लीडरशिप की वजह से हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े। यूपी में भी इस दिशा में आईटी सेक्टर, सेमी कंडक्डर, डाटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान देने और इस दिशा में नए प्रयास के लिए यह काम शुरू किया गया।
- देश में 85 हजार से ज्यादा इंजीनियर बनेंगे: अश्विनी वैष्णवॉ
इस दौरन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री हमारे प्रधानमंत्री जी का विजन है। इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं। सेमी कंडक्टर से बस, कार, ट्रक और मोबाइल फोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑन और ऑफ होते हैं। सेमी कंडक्टर प्रोग्राम से अगले 10 सालों में 85 हजार से ज्यादा इंजीनियर बनेंगे। देश की यूनिवर्सिटी में नए कोर्स की शुरूआत होगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
नोएडा में हो रहा एक्सपो को लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की तरफ डायवर्ट किया गया. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर परिवर्तित किया गया।
सेमीकॉन इंडिया का इनॉगरेशन करेंगे PM नरेंद्र मोदी
डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया गया. यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर गया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया गया। यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर डायवर्ट किया गया।