Kannauj News: हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर की मां ने सलामती के लिए जलाया था दीपक, लेकिन घर पहुंचा डॉक्टर अनिरुद्ध का शव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 12:57 PM

mother kept sitting with a lamp lit for her son s safety the body reached home

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में आगरा के कमला नगर निवासी डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा (28) की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जब अनिरुद्ध के एक्सीडेंट होने की जानकारी...

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में आगरा के कमला नगर निवासी डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा (28) की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जब अनिरुद्ध के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी, तो उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया।

हादसे की खबर सुनते ही पिता सैफई के लिए निकले व मां ने दीपक जलाकर मांगी दुआ
डॉक्टर अनिरुद्ध के पिता पवन कुमार, जो खुद भी डॉक्टर हैं, हादसे की खबर सुनते ही सैफई के लिए रवाना हो गए। वहीं, अनिरुद्ध की मां घर में दीपक जलाकर बेटे की सलामती की दुआ करने लगीं। मगर, जब शाम को उनका शव घर पहुंचा, तो मां ने विलखते हुए उसे गले लगा लिया। परिवार में यह दृश्य बेहद दुखद था। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस डॉक्टर की शादी के सपने परिवार में पल रहे थे, वही अब इस दुनिया में नहीं रहा। पिता के हाथ कांप रहे थे जब वह अपने बेटे की अर्थी उठाते हुए अंतिम यात्रा के लिए निकले। अनिरुद्ध का छोटा भाई भी रोते हुए चिता को मुखाग्नि देने के लिए आगे बढ़ा

डॉक्टर अनिरुद्ध की उपलब्धियां और परिवार की स्थिति
अनिरुद्ध शर्मा सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। उनके पिता पवन कुमार भी डॉक्टर रहे हैं, और छोटा भाई लखनऊ में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। कुछ महीने पहले ही अनिरुद्ध ने स्कॉर्पियो खरीदी थी, और इसी गाड़ी में बुधवार तड़के हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। हादसे में मृतकों में 3 पीजी डॉक्टर और 2 तकनीकी स्टाफ के सदस्य शामिल थे। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। ये सभी लोग सैफई से लखनऊ एक शादी में शामिल होने गए थे, और लौटते समय सुबह करीब 4 बजे कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

कोरोना काल में डॉ. अनिरुद्ध शर्मा की सेवाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिरुद्ध शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में अपनी सेवाएं दी थीं। वह दिन-रात मरीजों की देखभाल में लगे रहते थे और कई लोगों की जान बचाई थी। उनकी सेवा भावना के कारण इलाके के लोग उन्हें बहुत मानते थे। जैसे ही उनकी मौत की खबर घर पहुंची, आसपास के लोग सांत्वना देने के लिए पहुंचे। कन्नौज में हुई इस दुर्घटना ने डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार की स्थिति बेहद दुखद है, और इलाके में उनकी मौत को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!