मानसिक रूप से विक्षिप्त दादा ने चाकू मारकर की पोते की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा कि....

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Sep, 2019 06:55 PM

mentally deranged grandfather stabbed to death of grandson

सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक दादा ने धारदार हथियार से पोते की हत्या कर दी और पुत्र को भी गंभीर रूप से घायल दिया।

सहारनपुर: सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक दादा ने धारदार हथियार से पोते की हत्या कर दी और पुत्र को भी गंभीर रूप से घायल दिया। इसी दौरान एक अन्य पोते ने चारपाई के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। पोते और पुत्र की हत्या करने के बाद दादा ने भी आत्महत्या कर ली। आला अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

PunjabKesari

बेटे से हुआ झगड़ा तो चाकू से किया हमला

जानकारी मुताबिक सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में मोहल्ला इलाहीबख्श में लगभग 62 वर्षीय एक वृद्ध अय्यूब का पहले अपने बेटे से किसी बात पर झगड़ा हुआ। जिस पर अयूब ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में बेटे का हाथ कट गया और वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। तब वृद्ध ने 2 साल के पोते शाहिद को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर वृद्ध ने अपना भी गला काटकर आत्महत्या कर ली। 2 वर्षीय बालक के साथ-साथ वृद्ध की भी मौके पर ही मौत हो गई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर के झगड़ों से परेशान था अयूब

बता दें कि घरेलू परिस्थितियों से परेशान होकर वृद्ध ने यह कदम उठाया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। दोपहर में भी इस व्यक्ति ने 5 हजार रुपये के नोटों को भी आग के हवाले किया था।

PunjabKesari

क्या कहना है पुलिस का ?

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि थाना क्षेत्र गंगोह में अय्यूब नाम के वृद्ध व्यक्ति ने पहले अपने पुत्र से मारपीट के दौरान पहले 2 साल के पोते की चाकू मारकर हत्या कर दी, उसके बाद उसने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या कर ली। दोनों का पंचायतनामा कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर सही तथ्यों का पता लगाने में जुट गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!