दलित तहसीलदार की पिटाई पर भड़कीं मायावती, कहा-सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Apr, 2020 02:16 PM

mayawati angry beating of tehsildar said  strict action against mp

कन्नौज में बीजेपी सांसद द्वारा दलित तहसीलदार की गई पिटाई पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने आरोपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लखनऊ: कन्नौज में बीजेपी सांसद द्वारा दलित तहसीलदार की गई पिटाई पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने आरोपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘1. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहाँ के बीजेपी सांसद ने, जो मार-पीट व दुव्र्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है।’

2. ‘लेकिन दु:ख की बात यह है कि यह सांसद अभी भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठायें ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके।’

3. ‘साथ ही, पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव ना हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्यवाही करनी चाहिये। बी.एस.पी. की यह मांग है।’ 

PunjabKesari

तहसीलदार ने लगाया ये आरोप
तहसीलदार अरविन्द कुमार का आरोप है कि सांसद ने उनके साथ फोन कर गाली-गलौज की। उन्‍होंने कहा, 'मैंने बार-बार कहा कि सूची में जिन लोगों का नाम है, उन्हें चिन्हित करवाकर राशन मुहैया करवाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने धमकी दी कि मैं तुम्‍हें मारने तहसील आ रहा हूं। इसके बाद मैंने इसकी सूचना एडीएम और एसडीएम को दी। एसडीएम साहब ने कहा कि तुम अपने घर चले जाओ। इसके बाद सांसद महोदय अपने 20-25 समर्थकों के साथ मेरे सरकारी आवास पर पहुंचे और मारपीट करने लगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!