Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Feb, 2024 12:21 PM
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चे 8 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। पूर्णिमासी के अवसर पर कासगं...
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चे 8 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। पूर्णिमासी के अवसर पर कासगंज की पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे।
थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट ही सड़क हादसा हो गया। कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मची है।
आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।
इस हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं, सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। घायलों को 50 हजार की मदद के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस बारे में सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।