'बहू नहीं बवंडर थी!'... 7 महीने में 25 बार बदल गया दुल्हन का मूड, ससुर ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 May, 2025 01:54 PM

looteri dulhan  who robbed grooms by marrying 25 times in 7 months arrested

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली अनुराधा पासवान नाम की एक महिला ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी कर सनसनी फैला दी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अनुराधा ने पिछले 7 महीनों में 25 फर्जी शादियां कीं...

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली अनुराधा पासवान नाम की एक महिला ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी कर सनसनी फैला दी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अनुराधा ने पिछले 7 महीनों में 25 फर्जी शादियां कीं और हर बार दूल्हों को चूना लगाकर फरार हो गई।

सच्चाई जानकर ससुर भी हैरान
मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराधा के ससुर रामभवन पासवान ने बताया कि उनका बेटा विशाल पासवान और अनुराधा साल 2018 में लव मैरिज करके घर से अलग हो गए थे। दोनों परिवार से नाता तोड़कर कहीं चले गए थे। ससुर ने बताया कि हमें नहीं पता कि अब वो दोनों कहां हैं, यहां तक कि बेटा जिंदा भी है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं है।

शादी के नाम पर ठगी का नेटवर्क
अनुराधा के बारे में खुलासा तब हुआ जब राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक व्यक्ति विष्णु शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसे एक मनपसंद लड़की से शादी करवाने के नाम पर दलालों ने 2 लाख रुपए लिए और 20 अप्रैल को शादी करवा दी। लेकिन 2 दिन बाद ही दुल्हन अनुराधा जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि यह एक बड़ा गिरोह है जो शादी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठता है।

भोपाल से गिरफ्तारी, गिरोह का भंडाफोड़
जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची और कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर दलालों से संपर्क कराया। फोटो पहचान के बाद अनुराधा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव आदि शामिल हैं।

फर्जी शादी का तरीका
दलाल लड़कियों की फोटो दिखाकर ‘ग्राहक’ से संपर्क करते थे।

2 से 5 लाख रुपए में शादी का सौदा तय होता था।

कोर्ट में फर्जी विवाह एग्रीमेंट करवा कर शादी करवाई जाती थी।

शादी के कुछ दिन बाद लड़की कीमती सामान लेकर फरार हो जाती।

फिर दूसरी जगह जाकर नए शिकार की तलाश शुरू होती।

गब्बर को भी बनाया शिकार
विष्णु शर्मा के बाद अनुराधा ने भोपाल के पन्ना खेड़ी इलाके में रहने वाले गब्बर नामक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया। वह उससे 2 लाख रुपए लेकर उसके साथ रहने लगी और खुद को उसकी पत्नी बताती रही।

पुलिस की सख्ती, पीड़ितों की तलाश जारी
सवाई माधोपुर पुलिस ने अनुराधा और उसके गिरोह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी करता है और अब तक 25 से ज्यादा पीड़ित सामने आ चुके हैं। पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!