यूपी में पाओ 25 हजार का इनाम; सिर्फ करना होगा ये काम...DM ने किया ऐलान

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2025 01:32 PM

get a reward of 25 000 rupees in up just do this

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार हो रहे सड़क हादसों और इनमें बढ़ती मौतों को रोकने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) ने नई मुहिम शुरू की है। डीएम ने कहा है कि सड़क दुर्घटना...

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार हो रहे सड़क हादसों और इनमें बढ़ती मौतों को रोकने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) ने नई मुहिम शुरू की है। डीएम ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। इसके लिए उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी आगे आएं।

मिलेगा 25 हजार का इनाम 
डीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को किसी तरह की पूछताछ या पुलिस झंझट का डर नहीं होगा। बल्कि ऐसे लोगों को ‘राहवीर’ का दर्जा दिया जाएगा। इन्हें डीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों 25 हजार रुपये का इनाम और सरकारी योजनाओं में सम्मान भी मिलेगा।

रोज बढ़ रही है हादसों की संख्या 
बरेली जिले से कई नेशनल और स्टेट हाईवे गुजरते हैं, जहां रोज हादसों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में समीक्षा के दौरान स्थिति देखकर डीएम भावुक हो गए और खुद इस अभियान की कमान संभालने का फैसला किया। जिलाधिकारी ने हर थाना, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जैसे ही किसी दुर्घटना की जानकारी मिले, तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया जाए। मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए। माना जा रहा है कि डीएम की यह पहल बरेली में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!