Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 May, 2025 02:24 PM

Maharajganaj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बेहद चौंकाने वाला और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गर्मी से परेशान एक पति छत पर सोने चला गया, लेकिन उसे क्या पता था कि नीचे उसके घर में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। रात में...
Maharajganaj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बेहद चौंकाने वाला और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गर्मी से परेशान एक पति छत पर सोने चला गया, लेकिन उसे क्या पता था कि नीचे उसके घर में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। रात में अचानक हुए एक हादसे ने एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया।
गर्मी से बचने छत पर गया पति, नीचे पत्नी ने बुला लिया प्रेमी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तेज गर्मी और उमस से परेशान एक शख्स अपने घर की छत पर जाकर सो गया। इस बीच, उसकी पत्नी ने मौके का फायदा उठाकर अपने प्रेमी को घर बुला लिया। दोनों कमरे में थे, तभी अचानक किसी भारी चीज के गिरने की तेज आवाज आई। इस आवाज से घर के बाकी लोग और पति जाग गए। जब पति नीचे पहुंचा और कमरे का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। यह नजारा देखकर पति सन्न रह गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
मौके पर भीड़ जमा, पुलिस को बुलाया गया
हंगामा सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा। चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व उसके प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई। पति और परिवार के अन्य सदस्य भी थाने पहुंचे। थाने में बातचीत के दौरान महिला ने सभी को चौंका दिया। उसने साफ शब्दों में कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।
3 मासूम बच्चों की ममता के लिए चीख-पुकार
इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा टूटे 3 मासूम बच्चे – जिनकी उम्र सिर्फ 4, 6 और 8 साल है। जब मां ने बच्चों को छोड़ने और प्रेमी के साथ जाने की बात कही, तो बच्चे रोते-बिलखते उससे लिपट गए। वे मां को रोकने की गुहार लगाते रहे, लेकिन मां ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अपने प्रेमी के साथ जाने के फैसले पर अडिग रही। वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं, लेकिन महिला का मन नहीं बदला।
पति का टूटता दिल और मजबूरी का फैसला
जब पत्नी ने अपना मन साफ कर दिया कि वह अब प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, तो मजबूर पति ने बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया। उसने कहा – अगर मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती, तो मैं उसे जबरदस्ती नहीं रोक सकता। मैं अपने बच्चों को खुद पालूंगा। पति की आंखों में आंसू थे, लेकिन उसने अपने बच्चों को गले से लगाकर खुद को मजबूत बनाया।
महिला बालिग, गई है अपनी मर्जी से: पुलिस
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं। दोनों की सहमति से महिला को उसके प्रेमी के साथ भेजा गया है। पति ने भी कहा है कि वह बच्चों की जिम्मेदारी निभाएगा।